All India NewsBlog

विधायक नवीन जायसवाल के बयान घुसपैठिये और आई लव मोहम्मद कहने पर एफआईआर की घोर निंदा : फिरोज आलम

Share the post

रांची : फिरोज आलम, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला उपाध्यक्ष, अनवारुल हक़ और वसीम अकरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. फिरोज आलम नें कहा कि विगत दिनों केंद्र सरकार के द्वारा एचइसी गेट से बाईपास रोड में अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की जा रही थी उस समय स्थानीय हटिया विधायक नवीन जायसवाल अतिक्रमणकारियों को उसके बीच उन्होंने कहा कि सरकार यहां अधिग्रहण हटा रही है और इलाही नगर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिय रहे हैं, उनकी इस बात की हम घर निंदा करते हैं और सरकार से जांच की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि नवीन जायसवाल हमेशा हिंदू मुस्लिम कर अपने आप को बनाए रखना चाहते हैं क्योंकि नवीन जायसवाल की अपनी पार्टी में कोई पूछ नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल कानपुर में आई लव मोहम्मद कहने पर स्टेटस लगाने पर लोगों के खिलाफ एफआईआर की सूचना आ रही है अगर ऐसा हुआ है तो यह सारासर गलत है. इस मौके पर अनवारुल हक़ नें कहा कि नवीन जायसवाल पर कार्रवाई हो. वसीम अकरम ने कहा कि नवीन जायसवाल हमेशा हिंदू मुस्लिम को भड़काने के लिए और अपनी राजनीति करने के लिए लगातार इस तरह का बयान देना दे रहे हैं. जिसकी हमको निंदा करते हैं और संबंधित विभाग से इसकी जांच की मांग करते हैं.

Leave a Response