All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

विधायक मथुरा प्रसाद महतो हर वर्ग के हित में कार्य करते हैं और करते रहेंगे मोहम्मद सलाउद्दीन

Share the post

तोपचांची धनबाद
टुंडी के जेएमएम विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के झारखंड मुक्ति मोर्चा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर सोमवार को बाँसजोड़ा क्षेत्र कांग्रेस के रामरहीम से प्रसिद्ध राजकुमार महतो व असलम मंसुरी, जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान, मोहलीडीह के मुखिया मो आजाद ने बधाई दी।सभी नेताओं ने विधायक के आवास पहुचकर गुलदस्ता भेंट किया।नेताओं ने कहा कि विधायक मथरा प्रसाद महतो की काबिलियत व लोकप्रियता से झारखंड सरकार अवगत है।इसलिए उन्हें मुख्य बजे तक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।सचेतक बनने से जनता में काफी खुशी है।विधायक मथुरा महतो सभी वर्ग के हित के लिए खरा उतरते हैं। बधाई व स्वागत किए जाने पर मथुरा प्रसाद महतो ने सभी नेताओं का आभार जताया।

Leave a Response