All India NewsBlogfashionJharkhand News

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन

Share the post

झारखण्ड सरकार माइनोरिटी को हक़ दिलाने के लिए कटिबद्ध

एक मंच पर मंत्री, विधायक, दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए

रांची/ नौकरों: विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर बोकारो में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। आयोजन स्थल पर सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार, शिक्षा, सामाजिक सहभागिता और समावेशी विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी समुदायों की समान भागीदारी जरूरी है और अल्पसंख्यकों को शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना समय की मांग है। इस अवसर पर समाज में शांति, एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया गया। सांस्कृतिक विविधता को भारत की ताकत बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल रहा। जिसमे गरिमामयी उपस्थिति बेला प्रसाद ,सह प्रदेश प्रभारी, भूपेंद्र मरावी, सह प्रभारी, झारखण्ड कांग्रेस,गुरुदीप सिंह सप्पल राजनीतिक सलाहाकार एआईसीसी, केशव महतो कमलेश प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, फुरकान अंसारी, बंधु तिर्की,अनुप सिंह बेरमो विधायक,स्वेता सिंह बोकारो विधायक, अनुपमा सिंह, पूर्व प्रत्याशी धनबाद लोकसभा, सहज़ादा अनवर, कार्यकारी अध्यक्ष, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी, मंजूर अंसारी (प्रदेश अध्यक्ष) झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग, अनवार अहमद अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग,, मंजूर अहमद अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोमीन कॉन्फ्रेंस, खुर्शीद हसन रूमी, प्रवक्ता झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा प्रदेश पदाधिकारी गण मौजूद थे.

oplus_3145728

अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए
कांग्रेस के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी ने कहा कि हम सभी मिलकर काम करने की जरूरत है और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें संगठन में आगे लाने का काम किया जाएगा. सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि देश में नफरत की ताकत देश को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है जिसके सभी को साथ लेकर काम करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस की जब केंद्र में सरकार थी तो अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई.

उन्होंने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध है. इस मौक़े पर बोलते हुए कार्यक्रम के सयोजक और अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंज़ूर अंसारी ने कहा की देश मे ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे अल्पसंख्यक परेशान है. कांग्रेस की विचारधारा ऐसी है कि सभी को समान अधिकार देना. अल्पसंख्यक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए उनको जागरूक करने की जरूरत है अल्पसंख्यक अगर विकसित होगा तो देश विकसित होगा. अनूप सिंह उर्फ़ कुमार जयमंगल, बेरमो विधायक ने कहा की हमें एक होना होगा जब हम एक होंगे तभी अल्पसंख्यको को उनके हक और अधिकार मिल पायेगा

.मंज़ूर अहमद अंसारी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोमीन कांफ्रेंस ने कहा की इस तरह के अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन से अब तक कोई फायदा नहीं हुआ. झारखंड सरकार ने 10000,उर्दू शिक्षक की बहाली का वादा विधानसभा पटल पर दिया था लेकिन हुआ कुछ नहीं .सरकार ने मॉब लिंचिंग पर कोई कानून नहीं लाया गया,मदरसा बोर्ड, हज़ कमिटी, का गठन नहीं किया गया. सहज़ादा अनवर ने कहा अल्पसंख्यक समुदाय की कई समस्या है उन्हें दूर करने की जरुरत है.कांग्रेस पार्टी ही अल्पसंख्यक की आवाज़ उठाती है.अनुपमा सिंह ने कहा की अपने हक अधिकार के लड़ना हमारा हक़ है उसके लिए इतिहास भी जानना जरूरी है. एकता, अखंडता, मानवता और हर नागरिक को गुलदस्ते से सजाकर रखना का बात कांग्रेस पार्टी ही करती है.

बंधु तिर्की ने कहा की अल्पसंख्यको को अपने संवैधानिक अधिकारों को जानने की जरूरत है. यह अधिकार संविधान के द्वारा दी गई है उन्होंने अल्पसंख्यकों के शिक्षा पर दिया.फुरकान अंसारी ने कहा की इस्लामी तालीम हासिल करें आधुनिक शिक्षा भी लेने की जरूरत है. आपस में एकता बनाकर रखने की जरूरत है. इस मौक़े पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा की भारत न जिन्ना और न सावरकर का देश यह महात्मा गाँधी का देश है. 2014 के बाद देश आरएसएस से जंग लड़ रहा है. उन्होंने कहा देश मे जातिवाद सबसे बड़ी समस्या है. एकता और भाईचारा से देश चलता है.सरकार अल्पसंख्यको के प्रति गंभीर है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा की देश में ऐसी सरकार सत्ता में बैठी है जो हक अधिकार छिनने की कम कर रही है.

oplus_3145728

अल्पसंख्यकों की समस्याओं को है सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा. इस मौक़े पर हुसैन खान, अध्यक्ष रांची महानगर अल्पसंख्यक विभाग, मो सफार, कुलदीप सिंह उर्फ़ लकी सिंह, सतपाल सिंह, सरदार संतोष सिंह,अयूब अंसारी, नेजाम अंसारी, सफ़दर अंसारी,वाहिद खान, कमरुल हसन, गुलाम मुस्तफा, हसनुल अंसारी, सगीर अंसारी, फनी सिंह, अब्दुल गफ्फार, मुख़्तार खान, कुमदनी प्रभावती, जवाहर महतो,प्रो ऐनुल अंसारी समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Response