Blog

मेसरा ओपी में नाबालिक लड़की ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया

Share the post

नाबालिक से 2 सालों तक हुआ यौन शोषण, पीड़िता ने पुलिस से न्याय की लगाई गुहार

ओरमांझी: फिर एक बार प्यार का प्रलोभन देकर नाबालिग से दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया हैं, यह मामला राजधानी रांची के सदर थाना अंतर्गत मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के नेवरी गांव का हैं, जहां यौन शोषण की पीड़िता ने मेसरा ओपी थाना पहुंचकर, दोषी के विरोध प्राथमिकी दर्ज कराया है,मेसरा ओपी थाने में मामला पहुंचने प्रकाशित के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं,एक और जहां नाबालिक लड़की ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही दूसरी ओर समाज के लोग इस मामले में अभिभावकों की लापरवाही बता रहे हैं,यौन शोषण की पीड़िता नाबालिग लड़की ने डरे सहमे मेसरा ओपी थाने मे एफआरआई कराई हैं,जिसमे उन्होंने मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी गांव के अंजर अंसारी पिता इस्माइल अंसारी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले दो साल से हमसे शादी करने का झूठा प्रलोभन देकर और वादा कर यौन उत्पीड़न किया गया, वहीं उन्होंने शिकयत में यह भी कहा की लगातार डरा फुसला कर और ब्लैकमेलिंग कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया गया.जब भी मैं शादी करने की बात करता तो लड़का टालमटोल किया करता था ,उन्होंने लिखित सूचना के माध्यम से रांची जिला पुलिस और मेसरा ओपी से न्याय की गुहार लगाई.मेसरा ओपी ने धारा 376 आईपीसी और 416 पोसको एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर जाच कर रही है। मालूम हो की नाबालिक से हुए यौन शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ सामाजिक स्तर पर भी बैठक हुई थी लेकिन वहां बात नहीं बनने पर मामला थाने तक पहुंची हैं।

Leave a Response