Tuesday, September 17, 2024
Blog

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मिल्लि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

झारखंड के मिल्लि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने वक्फ संशोधन विधेयक एवं अन्य मुद्दों पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के साथ विस्तृत बैठक की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में वक्फ संशोधन विधेयक समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने मुख्यमंत्री के सामने वक्फ़ संशोधन विधेयक की खराबीयों को रखा, मुख्यमंत्री ने बातों को गौर से सुना और आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस विधेयक के खिलाफ है और आगे भी रहेगी, प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने भी कई समाजिक मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिस पर मुख्यमंत्री की राय बेहद सकारात्मक रही। इस मुलाकात में राज्यसभा सदस्य श्रीमती महुवा मांझी का अहम योगदान रहा।

प्रतिनिधिमंडल में

1- मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी
काजी शरीअत दारुल कजा इमारत शरिया रांची व सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

2- मौलाना मुहम्मद असगर मिस्बाही
महासचिव जमीयत उलेमा झारखंड

3- मुफ़्ती तल्हा नदवी
महासचिव मजलिस उलेमा झारखंड

4-मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी
नाज़िम आला ईदारह शरिया झारखंड

5- हाजी मोहम्मद फ़िरोज़
अध्यक्ष जमीयत-उल-रायन रांची

6- अयूब राजा
अध्यक्ष पठान तंजीम रांची

7- अनवर उर्फ ​​अनु
अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल रांची

8- मोहम्मद असलम
पूर्व पार्षद

9- मुहम्मद अज़हर एडवोकेट

10- मोहम्मद नदीम
सामाजिक कार्यकर्ता
शामिल थे।

Leave a Response