All India NewsBloghealthRanchi Jharkhand NewsRanchi Newssporttechnology

जमिअतुल मोमेनिन चौरासी के सरपरस्त कमिटी एवं कार्यक्रम संचालन समिती की बैठक सम्पन्न

Share the post


आज दिनांक 13/7/2025 को जमिअतुल मोमेनिन चौरासी के सरपरस्त कमिटी एवं कार्यक्रम संचालन समिती की बैठक प्रधान कार्यालय , उर्दु लाइब्रेरी के पिछे, राजधानी होटल के बगल में, मेन रोड, रांची झारखंड में मास्टर सिद्दीक साहब की अध्यक्षता में हुआ।

प्रोग्राम की शुरुआत तिलावत ए कुरान से हुआ।

सरपरस्त कमिटी के अध्यक्ष, मास्टर सिद्दीक अंसारी साहब ने बताया की जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड के मतदाता सूची का सत्यापन ठीक तरीके से चल रहा है। कुछ पंचायतों से शिकायत आयी हे। बहुत जल्द सत्यापन का काम मुकम्मल हो जाएगा उसके बाद आवाम के बिच सुधार किया हुआ मतदाता सूची प्रकाशित किया जाएगा। प्रकाशन की तिथी से 15 दिन का वक्त आपत्ति के लिए दिया जाएगा।

बहुत जल्द मुसलमानो के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनितिक मामलों पर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए ईलाकावार कमिटी का गठन किया गया।
केन्द्रीय संचालन समिती
1-अतिकुररहमान
2- मोखतार अंसारी
3- मो जबीउललाह
4-शकील अंसारी
5-सरताब आलम
6-शोएब अंसारी
ईलाकावार कमिटी
रांची- फिरोज अख्तर, मो जैदी, मो मोजममिल अंसारी, उबैदुललाह

डोरंडा-हाजी मजहर, शमीम अखतर, शोएब अंसारी

कांके- हाजी फारुक, मो हुमायूं, हाजी मोअजजम

सिठियो-अशफाक आलम

नयासराय -मासटर सिद्दीक अंसारी, मोखतार अंसारी
नेवी, ईरबा
ओरमांझी

जो भी डिग्री कालेज हैं वहां से इंटर की पढाई को बंद कर दिया गया है ईसलिए इंटर में एडमिशन लेने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है इन्ही परेशानियों को देखते हुए जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड ने हेल्पलाइन नंबर 9006081362 जारी किया है। जरुरतमंद हजरात रहनुमाई के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

राजकीय उर्दु विधालय में शिक्षकों की कमी को लेकर जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार से मिलेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरु किया गया है। फार्म के साथ जो दस्तावेज मांगा गया है वह बहुत लोगों के पास नहीं है वैसे तो यह अभियान अभी बिहार में चल रहा है लेकिन हम झारखंड वासियों को गफलत में नहीं रहना है हम सभों की जिम्मेदारी है की अपने परिवार के साथ साथ पडोसियों की भी मदद करें दस्तावेज बनाने में वक्त रहते सभों का दस्तावेज बन जाए। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए जमिअतुल मोमेनिन चौरासी ने केन्द्रिय हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

सभी हजरात से गुजारिश है की अपने अपने पंचायत के माध्यम से आवेदन भिजवाए ताकी परेशानियों का निबटारा किया जा सके।

दुआ के बाद प्रोग्राम को खत्म किया

ईस प्रोग्राम में मासटर सादिक अंसारी, हाजी मो मजहर, हाजी फारुक, शोएब अंसारी, अतिकुररहमान,सरताब आलम, फिरोज अख्तर, मोजममिल अंसारी, शोएब अंजुम, मो हुमायूं, मोखतार अंसारी, शकील अंसारी, जबीउललाह, अबदुल रज्जाक आदि उपस्थित थे।

Leave a Response