प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में पदाधिकारी और शिक्षक प्रतिनिधियों के बीच बैठक संपन्न
प्रोन्नति कार्य का निष्पादन जल्द हो : शिक्षक संघ
राँची, 2 अगस्त 2024,
प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति के निराकरण को लेकर प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशक के सभागार में पदाधिकारी एवं शिक्षक संघों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चाएं की गई। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, राममूर्ति ठाकुर, शैलेंद्र सुमन, राजेंद्र शुक्ला, निखिल मंडल, रविकांत अकेला , मंगलेश्वर उरांव, अरुण कुमार दास ने अपने अपने विचार रखे।
इस बैठक में अन्य शिक्षक संघ के अलावा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।
पूर्व नियमावली 1993, सचिव के पत्रांक 866/14/11/2023 का पर भी चर्चा किया गया। मांग किया गया कि 24 वर्षों के बीत जाने के बाद भी समय पर प्रोन्नति नहीं होने और जल्द प्रोन्नति, एमएसीपी का भी निष्पादन की सुझाव दोहराई गई। 1994 में नियुक्त उर्दू शिक्षकों के लिए अलग से प्रोन्नति देने का भी विचार अमीन अहमद के द्वारा दिया गया।
शिक्षा पदाधिकार्यों में संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल, उप निदेशक शिवेंद्र कुमार, क्षेत्रिय संयुक्त निदेशक अलका जायसवाल, उप सचिव कार्मिक ब्रज माधव, विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश सिन्हा, उप सचिव, वित्त विभाग झारखंड मौजूद थे।