All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एस के क्लासेस में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन

Share the post

मैट्रिक और इंटर के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

रांची : 101,फर्स्ट फ्लोर, एस टॉवर, चर्च रोड, विक्रांत चौक, रांची स्थित एसके क्लासेस में मेधा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मैट्रिक और इंटर जैक, सीबीएसइ, आईसीएसइ के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निदेशक शहनाज़ खान, मुख्य अतिथि अभय कुमार झा, फाउंडर मो आतिफ़ ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

oplus_3145728

साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मैट्रिक परीक्षा में टॉपर के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ एसके क्लासेस के सभी पासआउट का उत्साह वर्धन शिक्षको ने किया। इस अवसर पर कोचिंग के द्वारा साल भर में दो बार एवरेज चैंपियंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। जिसमें अच्छे करने वाले बच्चों को भी सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

oplus_3145728

सम्मानित होने वाले छात्रों में महवीश नाज़, दरकशा परवीन,आलिया अंजुम, ज़ोया नाज़, मयंक ठाकुर, ज़ोया प्रवीण, तान्या शर्मा, अम्मार काशिफ और समेत कई बच्चे को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर बच्चों में कई रंगारंग कार्यक्रम फैंसी ड्रेस, गाना का भी प्रतियोगिता हुआ। फाउंडर आतिफ सर ने कहा कि एसके क्लासेस में थ्री क्लास से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। यहां हर एक बच्चा पर विशेष ध्यान रखा जाता है।

Leave a Response