पुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना आजाद,मदरसा इस्लामिया में कुरान ख्वानी का आयोजन
मदरसा इस्लामिया को विकसित करना ही मौलाना आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: शुजाउल हक़
राँची: इमामुल हिन्द,भारत रत्न स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के पुण्यतिथि के अवसर पर मौलाना आजाद द्वारा स्थापित संस्थान मदरसा इस्लामिया राँची में कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। तिलावत ए कलाम पाक के उपरांत मदरसा के प्राचार्य मौलाना शुजाउल हक़ ने मौलाना आजाद के कारनामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद अरब से प्रवास करके हिंदुस्तान आए तो कलकत्ता को कर्मभूमी बनाया। यहीं से उन्होंने अपनी पत्रकारिता एवं राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। 1912 में कलकत्ता से उन्होंने पहला साप्ताहिक अखबार अलहिलाल निकाला, जिसमें अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ लेख प्रकाशित होते थे। अंग्रेजी सरकार ने 1914 में इस अखबार पर पाबंदी लगा दी। जिसके बाद मौलाना ने अलबलाग नाम से दूसरा अखबार निकाला एवं अंग्रेजों के विरुद्ध लिखते रहे।
उन्होंने कहा कि 1916 में जब वह राँची आए तो यहाँ के लोगों में शिक्षा के प्रति पिछड़ेपन को महसूस किया और मदरसा इस्लामिया रांची की बुनियाद रखी। इस मदरसे की तामीर में गैर मुस्लिमों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मदरसा इस्लामिया के निर्माण में मौलाना आज़ाद ने अपना सबकुछ लगा दिया। मौलाना शुजाउल हक़ ने कहा कि मदरसा इस्लामिया को विकास की राह पर ले जाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आज़ाद के कार्य अतुलनीय:साजिद उमर
सभा को संबोधित करते हुए मदरसा इस्लामिया के कन्वेनर साजिद उमर ने कहा कि मौलाना आजाद का उद्देश्य अंग्रेजों का विरोध तो था ही हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भी उनका पूरा जोर था। उन्होंने जिन्नाह के टू नेशन थ्योरी का जम कर विरोध किया था। स्वतंत्र भारत के जब वह पहले शिक्षा मंत्री बने तो उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अन्य तकीनीकी,अनुसंधानिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं का गठन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मदरसा के पूर्व शिक्षक मौलाना हम्माद कासमी ने कहा कि मौलाना आजाद सिर्फ राजनीतिज्ञ ही नहीं एक अच्छे साहित्यकार, उत्कृष्ट पत्रकार एवं कई खूबियों के मालिक थे। सभा के अंत में मौलाना हम्माद कासमी ने सामूहिक दुआ कराई। मौके पर मदरसा के शिक्षक मो०इरशाद, मो० इमरान, मौलाना कफील अहमद, मो०नसीम खान, ऑल झारखंड मदरसा एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद फजलुल होदा, मुसाफिर खाना के इंचार्ज, ईमाम व खतीब हाफिज जावेद, मदरसा के छात्र मोकर्रम हयात, मो० सरवर, आफताब अंसारी, इंजमाम सहित अन्य उपस्थित थे।