मौलाना अबुल कलाम आजाद बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित, डॉ.शेरान व तौहीद की जोड़ी चैंपियन

खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में ऐसे आयोजनों की भूमिका महत्वपूर्ण: सुबोधकांत सहाय

रांची। शहर की सामाजिक संस्था “मॉर्निंग ग्रुप” के सौजन्य से राजधानी के चर्च रोड में मौलाना अबुल कलाम आजाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। रोमांच और संघर्ष जब अपने चरम पर हो, तब सर्दियों की सुबह भी गर्मजोशी का एहसास दिला देती है।गुनगुनी सर्दी में एक तरफ थे तेज तर्रार शॉर्ट खेलने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ. शेरान अली और तौहीद अकरम की जोड़ी, दूसरी ओर उनसे मुकाबले के लिए तैयार कलात्मक बैडमिंटन खेल के माहिर खिलाड़ी शमीम मुजीबी और उनके युवा जोड़ीदार नसीम अख्तर। मौका था मौलाना आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट अपने नाम करने का। लेकिन अपने पावर और बेहतरीन शॉर्ट के दम पर डॉ. शेरान अली और तौहीद अकरम की जोड़ी ने शमीम मुजीबी और नसीम अख्तर की जोड़ी को संघर्षपूर्ण फाइनल में मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की मौजूदगी खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ा रही थी। चैंपियन जोड़ी को ट्रॉफी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप रांची शहर के लिए एक मिसाल पेश कर रही है। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर नौजवान,बड़े-बुजुर्गों की एक गुलदस्ते की तरह सज़ा कर रखा है। जहां सभी समाज के लोगों का संगम है। जहां खेल की भावना जागरूक कर स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया जा रहा है,

वहीं उप विजेता जोड़ी शमीम मुजीब और नसीम अख्तर को ट्रॉफी प्रदान करते हुए जमीयत उलेमा हिंद के झारखंड प्रदेश सचिव हाजी शाह उमेर ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन, अध्यक्ष अकील उर रहमान, पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता, समाज सेवी विजय साहू, मौलाना तहज़ीबुल हसन रिज़वी,इकबाल अंसारी जैसे लोगों की मौजूदगी यह साबित करती है कि यह ग्रुप खेल भावना के साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़ कर रखती है।

मंच संचालन करते हुए अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा कि बहुत जल्द शब्बीर आजाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि खेल से जुड़े लोगों में नई ऊर्जा संचार होता है।फाइनल मैच के रेफरी नेहाल अहमद अपने सहयोगी मुस्तकिम आलम, लाइन मैन निशात अनवर, युनुस खान,हसन सैफी,और मो. कमाल के साथ मैच सफलतापूर्वक संपन्न कराया।टूर्नामेंट को सफल बनानें में अब्दुल खालिक नन्हू,नफीस अख्तर,अब्दुल मन्नान,सरफराज अहमद पहाड़ी टोला की मुख्य भूमिका रही।









