All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मरहबा ह्यूमन सोसाइटी का एकदिवसीय हज़ तरबियती कैंप का आयोजन

Share the post

हाजियों ने हासिल की सफर-ए-हज की मालूमात

रांची: मरहबा ह्यूमन सोसाइटी द्वारा हज 2025 के रांची से जाने वाले आज़मीने हज के लिए एक दिवसीय विशेष तरबियती व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की सदारत मुफ़्ती अनवर क़ासमी, मौलाना असगर मिस्बाही और हाफ़िज़ अब्दुल कलाम ने की. मुफ्ती अनवर क़ासमी ने तरबियती कैंप की रहनुमाई करते हुए हज व उमरह के फ़ज़ाइल पर कुरआन और हदीस की रौशनी में तफसील से बयान पेश किया।उन्होंने सफर-ए-हज की तैयारी से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। हज़ ट्रेनर हाजी कैसर ने सफर में पेश आने वाले मसाइल पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने उमरह और हज के सही तरीके, हज के पांच दिन (मीना, अराफात, मुजदलफा में रुकना), अहराम के कपड़े पहनने और आवश्यक समान की तरतीबवार जानकारी दी। मरहबा ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के सदर नूर आलम और सैयद नेहाल ने जानकारी दी कि इस तरबियती कैंप का उद्देश्य आज़मीने हज को हर जरूरी पहलू से तैयार करना था।
इस मौक़े पर अतिथि मंज़ूर अहमद अंसारी पूर्व अध्यक्ष झारखंड हज़ कमिटी, रोशन लाल भाटिया, खुर्शीद हसन रूमी,आक़िलुर रहमान, शमीम अली, मौलाना सैयद तहजीबउल हसन रिजवी, मरहबा ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी सदर नूर अहमद, शमशाद अनवर नायब सदर, सैयद नेहाल अहमद सचिव,मरहबा ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य नैयर सहाबी, ज़ियाउद्दीन साबरी, आलम खान,हाजी शाहिद, मोहम्मद शमीम, मो जमील, मो फारूक, तल्हा हैदरी, मुसा मलिक, अफसारुल आबेदिन, मो फ़िरोज़, ज़हँगीर आलम, ज़फर इक़बाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Response