All India NewsJharkhand News

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत की बैठक में कई अहम निर्णय हुए

Share the post

आज ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद साहब की अध्यक्षता में D 250 केंद्रीय दफ्तर अबुल फजल एनक्लेव ओखला दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गई। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत एक अजीम और बृहद संगठन है जिसमें देश के चुनिंदा और संगठनों से लोग इसके सदस्य बनाए जाते हैं। मुशावरत आजादी के बाद मुसलमानों के जो पांव उखड़ गए उसको जमाने का काम किया तथा मुल्क में सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए देशभर में अन्य हम वतनों के साथ मिलकर बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंसों की झड़ी लगा दी

आज की बैठक में पंजाब एवं जम्मू कश्मीर में बाढ़ से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और रिलीफ के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। देश की मौजूदा हालात पर तसविश का इजहार किया गया और प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया से मिलने के लिए समय मांगा गया

बैठक में जम्मू कश्मीर,पंजाब,तेलंगाना,महाराष्ट्र,झारखंड,उत्तर प्रदेश,बंगाल एवं गुजरात के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

बैठक में खुर्शीद हसन रूमी एवं हाजी शकील अहमद ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक में मांग रखी के झारखंड मॉब लिंचिंग का प्रयोगशाला बन गया है झारखंड में अब तक 68 मॉब लिंचिंग के केस नामजद है इसमें सिर्फ छह लोगों को मुआवजा मिला है बकिया को राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने तथा मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने को मांग रखी गई। तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक एवं तमिलनाडु के तर्ज पर झारखंड में भी 4% ओबीसी मुस्लिम को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण दिया जाए। बैकलॉग की उर्दू टीचरों को जो अब सहायक आचार्य में बदल दिया गया है अविलंब बहाली का मांग रखा गया

बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अहमद जावेद महासचिव मुशावरत ने किया। आज की बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद साहब,पूर्व अध्यक्ष नवेद हामिद,दानिश अली पूर्व सांसद अमरोह उत्तर प्रदेश,टि पासा पूर्व सांसद आंध्र प्रदेश,असगर इमाम मेहंदी सल्फी मुख्य कार्यकारी अहले हदीस ऑल इंडिया,डॉ इदरीश कुरैशी,खुर्शीद हसन रूमी,शकील अहमद(झारखंड),इबरार अहमद,जिकरूर रहमान,ख्वाजा आसिफ अहमद, फिलिस्तीन और गाजा के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। प्रोफेसर आफताब आलम, डॉक्टर शीश तैमी, प्रोफेसर बशीर अहमद खान

आदि सैकड़ो लोग मौजूद थें

Leave a Response