All India NewsBihar Newsfashion

मेकमायट्रिप ने पेश किए महिलाओं के लिए सुरक्षा और भरोसे से जुड़े संकेत

Share the post

रांची, भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप तकनीकी और यूज़र द्वारा साझा की गई जानकारियों का उपयोग करते हुए महिला यात्रियों को स्टे और इंटरसिटी बस बुकिंग के दौरान अधिक भरोसे के साथ निर्णय लेने में मदद कर रही है। यह पहल प्लेटफ़ॉर्म पर सामने आए यूज़र व्यवहार के ट्रेंड्स पर आधारित है, जिनसे साफ़ होता है कि महिला यात्री बुकिंग से पहले विकल्पों की बारीकी से जांच-परख करती हैं। इसमें रिव्यू पर अधिक क्लिक करना यानी रिव्यूज़ को ध्यान से पढ़ना, मैप्स और स्ट्रीट व्यू पर ज़्यादा समय देना और बुकिंग कन्फ र्म करने से पहले अन्य मेहमानों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों को बारीकी से देखना शामिल है।
मेकमायट्रिप के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा महिलाएं अपनी यात्रा की योजना बनाते समय पहले से ही बेहद सतर्क रहती हैं। प्लेटफॉर्म पर दिख रहे बुकिंग पैटर्न से पता चलता है कि वे स्टे और यात्रा मार्गकृदोनों का मूल्यांकन कितनी सोच-समझकर करती हैं। हम अपने विशाल डेटा भंडार और एआई की शक्ति से इस योजना प्रक्रिया को उनके लिए आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे पूरी जानकारी के आधार पर निर्णय ले सकें।

Leave a Response