मजलिसे ए उलेमा झारखंड के इस्लामिक क्विज व डिबेट प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


रांची : अंजुमन प्लाजा हॉल रांची में शहर के सभी मकतब व मदरसा के बच्चों के बीच एक दिवसीय शिक्षा, तरबियती, दीनी, बेदारी इसलाह क्विज कार्यक्रम मजलिसे ए उलेमा झारखंड के द्वारा आयोजित किया गया।
मजलिसे ए उलेमा झारखंड द्वारा नई पीढ़ी को इस्लामिक जानकारी से अवगत कराने और इस संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया। रांची के अलग अलग मदरसा और मक़तब में अध्ययन कर रहे बच्चों ने इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में कुरान ए पाक की तिलावत और हदीस एवं इस्लाम धर्म से संबंधित सवाल पूछे गये, जिसमें मदरसा के बच्चों को ग्रुप में बांटा गया.

प्रतियोगिता में मोहम्मद रयान मकतब अम्मा आयशा रज़ीअल्लाह ताला,प्रथम अबी जायद,मकतब आलमोहम्मद अल इस्लामी, आयत नसीम अल मद अल कुरान सुल्तान, नोमान, मक़तब ज़ैबुन निशा, मोहम्मद यासीन मकतब फैजान ए आलिम रहे। प्रतियोगिता के प्रथम स्थान विजेता को साइकिल, द्वितीय स्थान विजेता को शानदार घडी, तृतीय को बड़ा डिनर सेट, चतुर्थ श्रेणी को डिनर सेट, पांचवें स्थान विजेता को भी छोटा डिनर सेट दिया गया।इस प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों को सर्टिफिकेट मोमेंटो और किताब दिया गया।निर्णायक मंडल में मुफ्ती ओजेर अहमद मजहरी, खतीब मस्जिद ए क़ासिम सह नायब नाज़िम दारुल कासमियां, बालसोकरा और मौलाना तबरेज बुखारी थे. वहीं, मदरसा के सफल प्रतिभागियों को इनाम देकर हौसला अफजाई किया गया। इस मौके पर मजलिसे ए उलेमा झारखंड के सदर मौलाना साबिर, सचिव मुफ्ती तल्हा, मौलाना उमर फारूक कासमी सहायक संयोजक मौलाना सादिक तहसीन नदवी, मौलाना अनस अली,समन्वयक मौलाना नोमान हाफ़िज़ जुबैर अहमद,सहायक संयोजक
मुफ़्ती मुहम्मदुल्लाह कासमी, हाफ़िज़ सगीर अहमद, कारी इरफ़ानुल्लाह – मुफ्ती सलमान, मुफ्ती अजहर कासमी, मौलाना असगर मिस्बाही, झारखंड लोक बोर्ड के सदस्य इबरार अहमद ,झामुमो के वरिष्ठ नेता जुनैद अनवर,मौलाना शोएब, मौलाना कासिम, मौलाना अब्दुल मजीद ,मौलाना मुबाशिर , मौलाना अनस अली, मौलाना सादिक नदवी, मुफ्ती कमरे आलम, कारी एहसान, डॉ तारिक हुसैन, मेराज गद्दी,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद जावेद, अयूब राजा, हाफिज अब्दुल कलाम समेत कई लोग मौजूद थे।
