All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मैट्रिक में मदरसा कि बच्चियों ने परचम लहराया

Share the post

आलिमा कोर्स के साथ मदरसा में मैट्रिक भी कराया जाता है: मौलाना अब्दुल्लाह नदवी

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2025 में एक बार फिर बेटियों ने परचम लहराया है। इस परीक्षा में सम्मिलित छात्राओं में 92.38 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.36 प्रतिशत रहा है। मदरसा कुल्लियातुल बनात परहेपाट रातु रांची की छात्रा नफीसा अख़्तर पिता हाफिज अख्तर सुंदरू 77.8 प्रतिशत अंक लाकर मदरसा के पहले स्थान पर रही। दूसरे पर रहनुमा शाकिर और नाजनीन रही। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन तथा शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को जैक सभागार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में मदरसा कुल्यतुल बनात कि 12 छात्राएं सम्मिलित हुए। जिनमें सभी छात्राएं सफल घोषित किए गए। इस तरह, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम में और सुधार आया है। मदरसा के प्रिंसिपल हजरत मौलाना अब्दुल्लाह नदवी ने कहा कि हमारे यहां आलिमा कोर्स के साथ मदरसा में मैट्रिक भी कराया जाता है। बच्चियों को हाई सिक्यूरिटी हाई एजुकेशन स्वच्छ माहौल में दिया जाता है। मेरी दुआ है बच्चियां और आगे बढ़े अपने क्षेत्र और देश का नाम रौशन करे। मौलाना अब्दुल्लाह नदवी ने कहा कि मदरसा कुल्लियातुल बनात में दूसरा से लेकर आलिमा, खामसा व हिफ़्ज की पढ़ाई होती है। मदरसा के नाजिम हज़रत मौलाना निजामुद्दीन नदवी ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Response