लगातार बारिश से पुंदाग रोड नंबर 3A अमन ग्रीन सिटी डूबा टेंडर प्रक्रिया अधर में स्थानीय लोग परेशान


रांची : राजधानी रांची के पुंदाग स्थित रोड नंबर 3ए अमन ग्रीन सिटी क्षेत्र के लोग लगातार बारिश के कारण भारी परेशानी झेल रहे हैं। इस इलाके की मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे आमजन का आना-जाना दूभर हो गया है।
स्थायी निवासी तौसीफ खान ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा रांची नगर निगम के द्वारा इस रोड का टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सिर्फ कागज़ों में काम की बात होती है ज़मीन पर कुछ नहीं दिख रहा।
तौसीफ खान का कहना है कि वे कई बार रांची नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है कि जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा। हकीकत यह है कि टेंडर प्रक्रिया अभी तक आगे नहीं बढ़ी है, और इलाके की जनता रोज़ाना गड्ढों व पानी से भरे रास्तों पर चलने को मजबूर है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। सड़क पर जमा पानी से गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने नगर निगम से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
