लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड और टाटा स्टील लिमिटेड ने कच्चे माल की खान, परिवहन, पेलेट और इस्पात निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए


जमशेदपुर, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री बी. प्रभाकरण और टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक, श्री टी.वी. नारेंद्रन के बीच कच्चे माल की खान, परिवहन, पेलेट और इस्पात निर्माण जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी के अवसरों का अध्ययन करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
प्रस्तावित साझेदारी का मकसद लॉयड्स मेटल्स और टाटा स्टील के व्यवसाय में मौजूद प्राकृतिक तालमेल का बेहतर इस्तेमाल करना है। यह समझौता ज्ञापन दोनों कंपनियों को एक ढांचा देता है, जिससे वे भारत के लौह अयस्क वाले राज्यों में नए इस्पात निर्माण प्रोजेक्ट, लौह अयस्क खनन, स्लरी पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर, पेलेट निर्माण, डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (DRI) उत्पादन और कम कार्बन वाले मूल्य वर्धित लोहे और इस्पात उत्पादों के निर्यात जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग का आकलन कर सकें। इसका लक्ष्य टाटा स्टील और लॉयड्स मेटल्स की ताकतों को मिलाकर घरेलू इस्पात सेक्टर में टिकाऊ और प्रभावी विकास को बढ़ावा देना है।








