Blog

आपसी मुहब्बत और मेल मिलाप के साथ रहने की तलकीन करना लोगों के दुख सुख में साथ रहना आज पठान तंजीम की पहचान बन गई है

Share the post

रांची: (आदिल रशीद) किसी भी समाज में फैली कुरीतियों ,बुराइयों,के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना या फिर अनपढ़,गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना आपसी ना इत्तेफाकी को दूर कर लोगों को आपस में मुहब्बत और मेल मिलाप के साथ रहने की तलकीन करना लोगों के दुख सुख में साथ रहना आज पठान तंजीम की पहचान बन गई है। वैसे तो पठान तंजीम शहर की एक पुरानी संस्था है जिसके अध्यक्ष युवा अय्यूब राजा खान है तो इनकी पूरी टीम अपने अध्यक्ष के साथ हर एक मसले को हल करने की सलाहियत रखते है। जहां इन युवा टीम के सरपरस्त अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान की निगरानी में समाज में बेहतर काम कर रही है। जिसमें ताज़ा मामला अंजुमन इस्लामिया का था। जिसे सरपरस्त अशरफ खान चुन्नू की सूज बुझ से शहर के तमाम पंचायत ,कमिटी,सामाजिक संस्थाओं को एक जगह बैठा कर अंजुमन इस्लामिया के मसले को ना सिर्फ हल करवाया बल्कि आपसी ना इत्तेफाकी को दूर कर सभी को एक दूसरे से मिल मिलाप भी करवा दिया। ऐसे युवा और समाज के लिए खड़े रहने वाले अशरफ़ खान चुन्नू को पूरे समाज के लिए आगे आना चाहिए। चाहे वो किसी भी बिरादरी का हो, मुस्लिम हो या हिन्दू हो या और भी कोई ,आज चुन्नू खान किसी परिचय के मोहताज नहीं। इनकी लोकप्रियता इस बात से साबित होती है जब इन्होंने उप मेयर के चुनाव में पचपन हज़ार से ज्यादा वोट लाया था।समाज इन्हें अपनी आवाज़ समझती है और समाज की ये आवाज विधानसभा में भी गुंजनी चाहिए। अशरफ खान चुन्नू की कयादत और उनकी सलाहियत से हम सबको फायदा उठाना चाहिए।

Leave a Response