लायंस क्लब ऑफ हिनू का आठवां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


तन्मय मुखर्जी ने अध्यक्ष, कृष्णदेव ने सचिव और सुनीता प्रसाद ने कोषाध्यक्ष पद की ली शपथ
सेवा, समर्पण और सहयोग लायंस क्लब की प्राथमिकता: शुभ्रा मजूमदार
रांची। लायंस क्लब ऑफ हिनू का शपथ ग्रहण समारोह हिनू स्थित भू-लोक काॅम्पलेक्स में संपन्न हुआ। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल जैन ने तन्मय मुखर्जी को प्रेसिडेंट, कृष्णदेव को सेक्रेटरी और सुनीता प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि लायन शुभ्रा मजूमदार ने कहा कि सेवा, समर्पण और सहयोग लायंस क्लब की प्राथमिकताओं में शामिल है।
क्लब की गतिविधियां मानवता के सेवार्थ समर्पित हैं। उन्होंने लायंस क्लब आफ हिनू के नव मनोनीत पदधारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा व्यक्त किया कि लायंस क्लब के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए क्लब के नवनियुक्त पदधारी मानवता के सेवार्थ सक्रियता से जुटे रहेंगे।
इंस्टाॅलेशन सेरेमनी में मोटिवेशनल स्पीकर अमिताभ भट्टाचार्य ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लायंस क्लब समाज सेवा और पीड़ित मानवता के सेवार्थ हमेशा सक्रिय रहता है। क्लब की गतिविधियां राष्ट्र हित व मानव हित में है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब अपनी स्थापना काल से ही मानव सेवा को सर्वोपरि मानता आ रहा है।

समारोह में इंडक्शन ऑफिसर सिद्धार्थ मजूमदार ने लायंस क्लब ऑफ हिनू के नव मनोनीत पदधारियों को क्लब की संस्कृति,नीतियों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लायन कंचन साहू, रिजनल चेयरपर्सन गणेश सिंह, जोनल चेयरपर्सन नरेश कुमार, समाजसेवी तुषार कांति शीट, मास्टर ऑफ सेरेमनी सौरभ मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।
