All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मेट्रिक की तरह इंटर में भी जैनब ट्यूटोरियल का रिज़ल्ट शानदार रहा

Share the post

Zainab Tutorial का इंटर साइंस और कॉमर्स में शानदार प्रदर्शन, मोहम्मद आतिफ संत पॉल कॉलेज में 85.4% लाकर 2nd टॉपर बने

जैनब ट्यूटोरियल के संचालक आदिल अफ़नान ने बताया कि
मेट्रिक की तरह इंटर में भी जैनब ट्यूटोरियल का रिज़ल्ट शानदार रहा, मोहम्मद आतिफ ( Science) और तय्यबा रहमान ( कॉमर्स) मार्क्स हासिल करके कोचिंग में टॉप पोजीशन हासिल किया।

ज्यादातर बच्चों ने 80 % से अधिक मार्क्स हासिल किया,जिसमें से तय्यबा रहमान ( 82%) आयशा परवीन (81%) (commerce) और आमिर सालेह ( साइंस) में बेहतरीन मार्क्स हासिल करके कोचिंग के साथ साथ अपने मां बाप का नाम रौशन किया। आदिल अफ़नान ने बताया कि शहर रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में उनका मकसद तालीमी बेदारी लाना है और बच्चों को आगे मुस्तकबिल में बेहतरीन मकाम पर फैज्याब करना है जिसके लिए बुनियाद मेट्रिक और इंटर ही है आगे और भी ज्यादा मेहनत और बेहतरीन रिजल्ट के साथ इस इलाके को एजुकेशन के लिहाज से बेदार करना और कामयाब बनाना ही हमारा मकसद है।

Leave a Response