All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“देशभर में रांची सदर अस्पताल के इतिहास रचने पर लहू बोलेगा ने रांची सिविल सर्ज़न डॉ प्रभात कुमार एवं उनकी टीम को सम्मानित किया”

Share the post

“लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची ने देश भर में इतिहास रचने पर रांची सदर अस्पताल प्रबंधन को सम्मानित किया गया जिसमें आयुष्मान भारत योजना कार्ड के क्रियान्वयन से लाखों मरीज़ों का ईलाज करने पर किया गया,साथ ही लहू बोलेगा मानती है कि झारखंड/बिहार में ऐसा जिला अस्पताल नही जहां कॉरपोरेट/निजी हॉस्पिटल की सुविधाओं उपलब्ध हो एवं रिम्स से बढ़ कर झारखंड को सेवा दे रहा है।जिसमें झारखंड में नॉर्मल डिलीवरी के लिए मशहूर,सदर अस्पताल ब्लड बैंक झारखंड में इकलौता जिला अस्पताल का ब्लड बैंक है जहां सारे ब्लड कंपोनेंट है सिर्फ पेंटा बैग छोड़कर,जो सुसज्जित/व्यवहारिक/सहज़ एवं वातानुकूलित ब्लड सेंटर है जैसे अनगिनत उपलब्धियों पर आज रांची सदर अस्पताल प्रबंधन बधाई की पात्र है,जिसमें आज रांची सदर अस्पताल के मुखिया सिविल सर्ज़न रांची डॉ प्रभात कुमार एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह को लहू बोलेगा के टीम ने अंगवस्त्र/पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत सोरेन महोदय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इऱफान अंसारी,माननीय प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करती है और झारखंड आगे बढ़ता रहें कि शुभकामनाएँ देती है।

लहू बोलेगा माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करती है कि पुराने झारखंड हाईकोर्ट डोरंडा और पुराने रांची यूनिवर्सिटी को रिम्स-2/3 या अतुलनीय स्वास्थ्य केंद्र में बदल दिया जाए,जो अभी दूसरे जगह स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुकी है।

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर,मुन्नवर हसन भुट्टो,अकरम राशिद शामिल थे।

Leave a Response