All India NewsBlogJharkhand News

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, श्रमिक नेता दिलीप सिंह ने किया ध्वजारोहण

Share the post

रांची। एचईसी (धुर्वा) परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय ई-39, सेक्टर-तीन, धुर्वा में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर एचईसी के लोकप्रिय श्रमिक नेता दिलीप सिंह ने ध्वजारोहण किया।


मौके पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्पित होना ही देश की आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अमर शहीदों की वीर गाथा से प्रेरणा लेकर खासकर युवाओं व आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति के प्रति प्रेरित होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सहाय, कांग्रेस नेत्री व रांची लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सुश्री यशस्विनी सहाय, शैलेंद्र सिंह, दीपक प्रसाद, उमा शंकर सिंह, बबलू शुक्ला, राजकिशोर प्रसाद, शत्रुघ्न तिवारी, श्रमिक नेता योगेंद्र सिंह, विशाल सिंह, अजय सिन्हा, विजय शंकर नायक, अशोक कुमार सहाय, विनय (पहलवान जी),कमलेश शर्मा, कांग्रेस नेत्री विनीता सिंह, रीना यादव, कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मेरी तिर्की, अरुण मिश्रा (पप्पू),रमेश सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मुकुल, मो.सलाउद्दीन, मो.इजराईल, देवाशीष दत्ता(लखन),भोला, संसार महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Response