Blog

किशोर एक्सपोर्ट के मजदूरों ने भुगतान वृद्धि की मांग को लेकर धरना पर बैठे

Share the post

धरना पर बैठे महिलाओं के छलकते आंसू महिलाओं के दर्द बयां कर रहा था

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-इरबा में स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री किशोर एक्सपोर्ट यूनिट एक और तीन के लगभग 300 कर्मी वेतन वृद्धि व अनेकों जायज मांगो को लेकर मंगलवार सुबह 5 बजे से धरना पर बैठ गए हैं। धरना पर बैठे कर्मियों का कहना है कि महीने भर हमलोग जितना काम करते हैं उससे कम हमलोगों क़ो सैलरी दिया जाता है, और बिना वजह हमलोगों क़ो काम से बैठा दिया जाता है। जब भी हमलोग अपनी न्याय की बात अधिकारियों से करते हैं तो अधिकारी हमलोगों क़ो काम से बैठा देने की धमकी देते है। वही धरना पर बैठे महिलाओ के आँखों से आंसू झलक रहें थे,धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि हमलोग काफ़ी दूर से आकर यहाँ काम करते हैं, हमलोगों के सामने खाने पीने व रूम रेंट देने में काफ़ी दिक्कत हो रही है, बड़ी मुश्किल से बाल बच्चों का लालन पालन कर रहें हैं,धरना पर बैठे कर्मियो का कहना हैं ज़ब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हमलोग काम पर नहीं लौटेंगे। कर्मियों के धरना पर बैठने की सूचना पर फैक्ट्री के मैनेजर महताब आलम फैक्टरी पहुंचे जहां उन्होंने कर्मियों से बात करते हुए बताया कि आप लोगों की डिप्टी कम होती है जिस वजह से आपकी सैलरी में वृद्धि नहीं हो रही है, जिनका अच्छा परफॉर्मेंस हो रहा है उनका नाम हेड ऑफिस भेज दिया क्या है, उनके फैसला के बाद ही क़र्मियों की मासिक भुगतान में वृद्धि की जाएगी, वही कर्मियों ने कहा कि सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, जब तक हम लोगों का वेतन वृद्धि और ड्यूटी किया हुआ पैसा नहीं मिलता तब तक हम लोग इस तरह काम छोड़कर धरना पर बैठे रहेंगे, वेतन वृद्धि को लेकर क़र्मियों में आक्रोश दिखा,वही कंपनी के एचआर अभिजीत पाठक ने मीडिया कर्मियो को टेलीफ़ोनिक के जरिए बताया की हमलोग कर्मियो से बात करके उनकी जायज मांगो को पुरा करने की कोशीश करेंगे।

Leave a Response