खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम में दो योजनाओं का किया शिलान्यास
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- नामकुम प्रखंड में दो महत्वपूर्ण योजना की शिलान्यास खिजरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप के कर कमलो से विधि विधान से संपन्न हुआ। जिसमें खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपने विधायक निधि से नामकुम प्रखण्ड के गड़के में मंडा खूंटा में सिढ़ी का निर्माण एवं जारये मारेडीह में चबूतरा से टंगरा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, महादेव मुण्डा, विजय मुण्डा, मदन टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, लेगो कच्छप, ग्राम पहान अजय लकड़ा, शांति लकड़ा, पुष्पा देवी, जयराम तिर्की, सोनूराम मुण्डा, खुदिया कच्छप, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, ग्राम प्रधान संदीप सांडिल, मदन टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, लेगो कच्छप, ग्राम पहान अजय लकड़ा, शांति लकड़ा, पुष्पा देवी, जयराम तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।