All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

खिजरी के विधायक राजेश कच्छप को समाजसेवी शंभू सिंह ने किया सम्मानित

Share the post

रांची/नामकुम। एचईसी (धुर्वा) क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह ने शनिवार को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के लुपुंगटोली (नामकुम) स्थित आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर श्री सिंह ने विधायक राजेश कच्छप को पुष्प गुच्छ व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि युवा और कर्मठ विधायक राजेश कच्छप के प्रति खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा भेजा है। श्री कच्छप जनहित के प्रति सदैव समर्पित रहे हैं।

जन समस्याओं के यथाशीघ्र निदान की दिशा में उनकी तत्परता एक आदर्श जनप्रतिनिधि का परिचायक है।
श्री सिंह ने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि श्री कच्छप की कार्यशैली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी अनुकरणीय है।
उन्होंने विधायक श्री कच्छप को नई पारी की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सौदाग पंचायत के मुखिया श्री पतरस सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response