खान ब्रदर्स का ट्रॉफी पे कब्ज़ा


मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में खेले जा रहे राहत इंदौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में युवा जोड़ी कफील खान और परवेज़ खान ने डॉ शेरान अली और तौहीद अकरम की जोड़ी को हरा कर डॉ शेरान अली के वर्चवस को न सिर्फ ध्वस्त कर दिया बल्कि नए चैंपियन बन कर अपना दबदबा बना लिया।आज खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में कफील खान ने अपने सहयोगी परवेज़ खान के साथ खेलते हुए पूर्व चैंपियन अनुभवी खिलाड़ी डॉ शेरान अली और तौहीद अकरम की जोड़ी को लगातार दो सेटों में मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया।इसके पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि भूतपूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता जी को मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन अध्यक्ष अकील उर रहमान ने बुके देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों का परिचय करवाया इस मौके पर नफीस अख्तर और नफीसुल आब्दीन ने सिक्का उछाल कर मैच शुरू करवाया ।विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते हुए मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप खेल के माध्यम से युवाओं में जागरूकता लाने का काम कर रही है जिससे युवा अपने सेहत के प्रति जागरूक हो रहे हैं वहीं अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप बच्चों,बड़ों और बुजुर्गों को एक ही धागे में पिरो कर सेहत के प्रति जागरूक कर रहे हैं उन्होंने ने आगे कहा कि मॉर्निंग ग्रुप में समय समय पर योगा,और हेल्थ चेक अप कैंप का भी आयोजन किया जाता है।आज के मैच के मुख्य रेफरी मुस्तकिम आलम अपने सहयोगी निशात अनवर,युनुस खान,अतीक अहमद कुस्सू और अब्दुल खालिक नन्हू के साथ मैच सफलतापूर्वक संपन्न कराया ।इस मौके पर अब्दुल मन्नान,शरफ़रज़ अहमद पहाड़ी टोला,इकराम कुरैशी,शमीम मुजीब,हाजी माशूक,इस्लाम हव्वारी,नईम कँसरिया,मकबूल अंसारी, मो इरशाद,नसीम अख्तर, कैसर आलम,आदि मुख्य रूप से मौजूद थे,
