काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी आजाद समाज पार्टी से जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी घोषित
आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद नगिना चंद्रशेखर आज़ाद ने झारखंड़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, पहली सूचित में 6 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है,
जिसमें झारखंड़ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्य्क्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी घोषित किये गए, प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आज़ाद जी का आभार व्यक्त करता हूँ, की उन्होंने मुझपर विश्वास जताया और मूझे जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी बनाया, उन्होंने आगे बताया कि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पूरे झारखंड़ में पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेगी और झारखंड के शोषित वंचित की मजबूत आवाज़ बनेगी।
काशिफ़ रज़ा ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ, रोज़गार, पलायन, सुरक्षा, सम्मान, जातीगत जनगणना, जाती प्रमाण पत्र, मोब लीनचिंग कानून, किसानों को उन्नति, जल जंगल ज़मीन की लूट से आदिवासियों को बचाना, झारखंड़ की माटी के सम्मान को पैदा कर यहाँ के मूलनिवासियों को उनका हक और अधिकार दिलाना, दलित, मुसलमान और पिछड़े समाज की राजनीतिक पहचान पैदा करना, उन्हें जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में हिस्सेदारी दिलाना, दलित समाज का जाती प्रमाण पत्र बनाना, सामान्य शिक्षा की नीति लागू करना, झारखंडियों को सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में 75% आरक्षण दिलवाना और सफाई कर्मियो को स्थायी नौकरी दिलवाना यह हमारी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगे बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के इलावा जिन 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गए हैं उनमें
हज़ारीबाग़ सदर, कांके, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, डालटनगंज सीट शामिल है।