Sunday, September 8, 2024
Jharkhand News

कांके के जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने सीएम क़ो अबुआ आवास निर्माण क़ो लेकर लिखा मांग पत्र

गरीबों लाचारों का अबुआ आवास योजना के चयन में रखा जाए विशेष ख्याल :जावेद अख्तर

मोहसिनआलम

रांची/ कांके: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी की योजना अबुआ आवास के अंतर्गत गरीबो क़ो पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले कच्चा मकान वाले लोगों क़ो अबुआ आवास दिया जाए, जिसको देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा कांके प्रखंड के अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नाम एक आवेदन पत्र जारी किया है, जिसमें मांग किया गया है कि अबुआ आवास योजना के तहत वर्तमान में लाभुकों का चयन सिर्फ मिट्टी के कच्चा मकान वालों का ही हो रहा है। जिससे आम ग्रामीणों में सरकार के कल्याणकारी योजना से वंचित हो रहे है एवं सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है। विशेष कर शहर के निकटतम प्रखण्डों (काँके, रातु, नगड़ी, ईटकी, आरमांझी, नामकुम) में अधिकांश ग्रामीणों का अर्धपक्का (एस्बेटस, चदरा) का जर्जर मकान है, ग्रामीण लाभुक किसी तरह से मजदूरी एवं अन्य खेती कार्य करके आवास का निर्माण किये है। झा०मु०मो० प्रखण्ड समिति कांके आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह करती है कि अबुआ आवास योजना के तहत अर्धपक्का (एस्बेटस, चदरा) का जर्जर मकान वाले लाभुकों को जिनका नाम आवास सूची में शामिल है। उनकों भी आवास आवंटित कराने की कृपा की जाय अन्यथा उपरोक्त प्रखण्डों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुक नहीं मिलेगें अतः इस संदर्भ में यथाशीघ्र आदेश निर्गत कराने की कृपा की जाय। साथ ही महाशय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि पूर्व में ओयाजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन अभी तक नहीं हुआ है जिस कारण आने वाले समय में पुनः आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकत्ताओं एवं नेताओं के साथ साथ सरकार की छवि धूमिल होगी। अतः अनुरोध है कि उपरोक्त मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कारवाई करने की कृपा की जाय। वहीं उन्होंने दिए गए आवेदन का प्रतिलिपि प्रधान सचिव,
ग्रामीण विकास विभाग,झारखण्ड सरकार व
उपायुक्त, रांची क़ो भी दिया है।

Leave a Response