All India NewsBihar NewsBloghealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newssporttechnologyvideos

जंग किसी मसले का हल नहीं : डॉ मुशरफ आलम कासमी

Share the post

इसराइल और फिलिस्तीन के अस्थाई सीज़फायर का स्वागत, पुनर्वास और सुव्यवस्थित करने के लिए पूरी दुनिया उसके साथ आए

रांची : इंटरनेशनल पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष व दर्जनों संस्था के संरक्षक डॉ मोहम्मद मुशर्रफ आलम कासमी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जंग किसी मसले का हल नहीं। बात चीत से ही बेहतरीन नतीजा निकल सकता है। कई वर्षों से फिलिस्तीन तबाह और बर्बाद हो गया है, वहां के नागरिक दाने दाने के लिए मोहताज है। मौलाना ने कहा कि गज़ा और फिलीस्तीन के पुनर्वास के लिए भारत सरकार और पूरी दुनिया के देशों को मदद करने की जरूरत है। भारत हमेशा जरूरतमंदों, मजलुमो के साथ खड़ा रहा है। मजलूमों कि हिमायती रहा है। मौलाना मुशर्रफ ने कहा कि झारखंड और भारत में फिलिस्तीन के नागरिकों के पुनर्वास के लिए इंटरनेशनल पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रिलीफ फंड भेजा जाएगा। उसके लिए लोगों से उन्होंने मदद की गुहार लगाई। मौलाना ने कहा कि हम पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते है, उसी तरह इसराइल द्वारा फिलिस्तीन और गजा पर हमलों का निंदा करते है। उन्होंने कहा कि हमारा ट्रस्ट इंटरनेशनल पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट हमेशा से जनकल्याण कार्यों में विश्वाश रखता है। इस वक्त यह ट्रस्ट मुख्य रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में जनसाधारण के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है। और फिलिस्तीन के पुनर्वास के लिए भारत के कोने कोने में जाकर लोगों से आर्थिक सहायता इकठ्ठा कर अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियों द्वारा फिलिस्तीनियों के पुनर्वास हेतु कार्य करता रहेगा। परन्तु पुनर्वास तभी संभव हो सकता है जबकि इजराइल और फिलिस्तीन स्थाई रूप से अनिश्चितकाल के लिए युद्धविराम पर समझौता कर ले। सहायता करने वालों के लिए उन्होंने ने संपर्क नो जारी किया। 9006948763, 9709648041 है। इस ट्रस्ट को 12A और ATG का प्रमाण पत्र भारत सरकार से प्राप्त है। जिससे सहायता करने वालों को लाभ मिलेगा।

Leave a Response