“जेएससीए अध्यक्ष को नियमित रक्तदान एवं नियमित रक्तदान आयोजन करने पर लहू बोलेगा ने सम्मानित किया”


“जेएससीए अध्यक्ष को नियमित रक्तदान एवं नियमित रक्तदान आयोजन करने पर लहू बोलेगा ने सम्मानित किया”
आज “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष श्रीमान अजयनाथ शाहदेव जी को नियमित रक्तदान करने एवं जेएससीए स्टेडियम, रांची में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने पर मोमेंटो एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही लहू बोलेगा का छाता भी भेंट किया।

श्रीमान अध्यक्ष जी के आवास पर ही लहू बोलेगा टीम एवं रक्तदान शिविर,सरकारी नीति,अगामी योजनाओं पर चर्चा हुई,साथ ही रांची ट्रैफिक पुलिस को छाता भेंट करने की योजना बनी जिसपर कल जुमा नमाज़ बाद दोपहर 3 बजे एकरा मस्ज़िद चौक,उर्दू लाईब्रेरी पास ट्रैफिक पुलिस को छाता भेंट किया जाएगा।
लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर, अकरम राशिद,मो सुफ़ियान,मो रियान शामिल थे।
…”लहू बोलेगा”रक्तदान संगठन रांची…
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)
