पत्रकार शारिब खान को पितृशोक, कांटा टोली कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए खाक


रांची: (आदिल रशीद) प्रभात मंत्र और अखबार मशरीक के निदेशक सह पत्रकार शारिब खान के पिता के गयासुद्दीन खान (78) का निधन हो गया। (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज 22 दिसंबर 2025 बाद नमाज़ जोहर कांटा टोली क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाजा नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना अकबर हुसैन ने पढ़ाई। ज्ञात हो की पत्रकार शारिब खान के पिता गयासुद्दीन खान पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

बरियातू के किलिनिका क्यूर हॉस्पिटल में जेरे इलाज थे। रविवार रात को उन्होंने हॉस्पिटल में ही आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि शारिब खान के पिता गयासुद्दीन खान का इंतकाल हो गया और जनाजा घर पहुंच गया तो लोग उनके घर के तरफ चल पड़े। यह अपने पीछे 1 बेटा शारिब खान, 2 बेटी नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका पुत्र शारिब खान ने कहा कि आज मेरे सर से पिता का साया भी उठ गया। दुआ करें अल्लाह उनके दर्जात को बुलन्द करे।

मिट्टी मंजिल में शामिल होने वालो में एडवोकेट तनवीर अब्बास, किलिनिका क्यूर के निदेशक डॉ आफताब, डॉ रजनेश, समाजसेवी शरफे आलम, मो एजाज, अफताब आलम, शब्बीर हुसैन, टीपू खान, जुनैद आलम, शादाब अनवर, पत्रकार परवेज कुरैशी, शहाफी एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के आदिल रशीद, गुड्डू, सोनो,तनवीर, औरंगजेब खान, एस एम आसिफ, दर्जनों अखबार के लोग समेत सैंकड़ों लोग मिट्टी मंजिल में शामिल हुए।
मंगलवार 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर तक शारिब खान के आवास कांटा टोली मौलाना आजाद कालोनी के आगे पेट्रोल पंप के बगल में अरफात अपार्टमेंट में कुरान ख्वानी हैं। आप से शिरकत की अपील है। दुआ करें अल्लाह पाक मरहूम के दर्जात को बुलन्द करे।









