दिवंगत सुरेश गंझु के परिजनों से मिले झामुमो नेता जुनैद अनवर


पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
सुरेश गंझू के निधन से संगठन और समाज को गहरी क्षति पहुंची है।

चंदवा। झामुमो नेता जुनैद अनवर रविवार को दिवंगत सुरेश गंझू के पैतृक गांव कैलाखाड़ स्थित उनके आवास पहुंचे जहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। श्री अनवर ने घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुरेश गंझु एक मृदुभाषी व्यक्ति थे। उनके निधन से संगठन और समाज को एक बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान परिजनों ने बताया कि वे हमेशा संगठन और गांव वालों के लिए खड़े रहते थे।लोगो की मदद करना उनके दिनचर्या में शामिल था। उनके निधन से परिजन व गांव के ग्रामीणों को भी गहरा आघात पहुंचा है। मौके पर जुनैद अनवर,एस रजा,धन्नू खान,मो एकराम,मंसूर अंसारी,मो मोनाजिर,अख्तर अंसारी,हेरहंज प्रखंड संगठन सचिव मो सलमान अंसारी,धनराज यादव,हेरहंज अल्पसंख्यक सचिव आशिक अंसारी,मो मतीम,मो साजिद,मो शमीम,चांद खान,अहमद अली,सद्दाम खान समेत अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
