झामुमो धूमधाम से ओइना में मनाया विश्व आदिवासी दिवस
केंद्र सरकार से आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग:- बचन उरांव
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, राँची:- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झामुमो नेता बचन उरांव ने कांके प्रखंड ओइना स्थित भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। झामुमो नेता बचन उरांव ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है और कहा भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों का है। उन्होंने केंद्र सरकार से आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग की और बताया कि आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा करता है और मानता है कि प्रकृति के प्रत्येक तत्व में जीवन होता है।
उन्होंने झारखंड सरकार को राजकीय अवकाश घोषित करने और प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए शीघ्र नियोजन की भी मांग की। इस कार्यक्रम में दीपक उरांव, रोहित पाहन, सुजीत मुंडा, राहुल पाहन, वाजेदुल अंसारी, विजय सिंह, श्याम दुबे, विवेक मुंडा, कुलदीप ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।