झामुमो ने राजेश कच्छप के समर्थन में डोर टू डोर की जनसंपर्क,कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने की लोगों से अपील किया
राजेश कच्छप की होगी जीत,चारो ओर सिर्फ उन्हीं का हैं बोलबाला:मुस्ताक आलम
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में मंगलवार को मतदान के एक दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क क़र इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के समर्थन में वोट माँगा, लोगों से
क्रम संख्या हाथ छाप में वोट डालने की अपील किया,इस दौरान जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने लोगों को इंडिया गठबंधन के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी,लोगों से राजेश कच्छप जैसे संघर्षशील और लोगों के हक व अधिकार के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले और
लोगों के अधिकार के लिए काम करने वाले राजेश कच्छप को फिर से चुनाव में जीतकर विधानसभा भेजने की अपील किया,और लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राजेश कच्छप से अच्छा और कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता है,देश को लूटने और बांटने वाले भाजपा पर विश्वास ना करें, कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक वोटो से जीतने के लिए जनता से अपील की,राजेश कच्छप चुनाव जीत जीत रहें हैं,चारो ओर सिर्फ उन्हीं का बोलबाला हैं,इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अब्दुल कुदुश अंसारी,नरेश यादव,कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी,जिला सह सचिव साजिद कौशर,जुल्फेकार आलम,अजीजुल अंसारी,हारून अंसारी,अशोक मुंडा,जहुर अंसारी,देवेंद्र ठाकुर,दीपक मुंडा,जाहिद अंसारी मुमताज़ आलम,सहदेव ठाकुर,जिब्रेल अंसारी,तैयब अंसारी,सहित अन्य झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।