All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand

जेजेडब्ल्यूए ने की यात्री बसों में पत्रकारों को रियायत देने की मांग

Share the post

विशेष संवाददाता

रांची। झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (जेजेडब्ल्यूए) के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान श्री ज्योतिषी ने परिवहन मंत्री से राज्य के यात्री बसों में पत्रकारों को रियायत की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्होंने मंत्री को बताया कि पूर्व में (एकीकृत बिहार में) बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किराए में रियायत का प्रावधान था। इसके अतिरिक्त कुछ राज्य में भी पत्रकारों को बस यात्रा में रियायत की सुविधा उपलब्ध है। इसे झारखंड में लागू किया जाय। साथ ही उन्होंने निजी यात्री बसों में भी पत्रकारों को विशेष छूट देने संबंधी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
मंत्री श्री बिरुआ ने इस दिशा में अन्य राज्यों में पत्रकारों को दी जा रही सुविधाओं का अध्ययन कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

Leave a Response