आफताब अंसारी हत्या कांड को लेकर झारखण्ड माईनोरीटी एडवोकेट एसोसिऐशन ने घटना के जाँच के लिए एक फैक्ट फाईलिंग कमिटि बनाया


रांची: झारखण्ड माईनोरीटी एडवोकेट एसोसिऐशन राँची ने रामगढ़ में अफताफ अंसारी को हिन्दू टाईगर फोर्स के लोगों द्वारा नेहा सिंह के दुकान से घसीटकर बुरी तरह सह पीटने और गंभीर रूप से घायल करने के उपरान्त पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो जाने की घटना के जाँच के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद खान ने एक फैक्ट फाईलिंग कमिटि बनाया।

जिसकी अध्यक्षता पूर्व न्यायधीश अशरफ अंसारी करेंगे और उक्त समिति में झाखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मो० वाजिद, झारखण्ड माईनोरीटी एडवोकेट एसोसिऐशन में उपाध्यक्ष सुलतान खान एवं खलील अंसारी, अजहर खान, रजाउल्लाह अंसारी, मो० फहीम, अधिवक्तागण तथा फिरोज जिलानी सिनियर जरनलिस्ट सदस्य होंगे। जो इस पुरी घटना का मौकाए वारदात पर जाकर बारिकी से तहकीक कर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उसके उपरान्त इसपर कानुनी कारवाई की जाएगी। रिपोर्ट को सरकार तथा डी.जी. पी. को उचित कारवाई हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय के शरण में जाया जाएगा।









