All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड को मिला एक और शहर क़ाज़ी

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

देवघर जिला के शहर क़ाज़ी बने मौलाना रिजवानउल्लाह कासमी

रांची: (आदिल रशीद संवाददाता) झारखंड को मिला एक और शहर क़ाज़ी। हजरत मौलाना मो रिजवानउल्लाह कासमी जिला देवघर को आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को शहर क़ाज़ी बनाया गया। यह निर्णय झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने काजी अधिनियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल के आदेश पर हुआ हैं।

राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी किया है। जिसमें लिखा है कि काजी अधिनियम 1880 संख्या 12 की कंडिका-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखण्ड के राज्यपाल के आदेश से मौलाना मोहम्मद रिजवानुल्लाह कासमी, पिता-स्व० बदरूद्दीन कासमी, ग्राम-सुरसुरा नावाडीह, पो०-मणिग्रही, पो०-सारवाँ, जिला-देवघर झारखण्ड- 814150 को देवघर जिलान्तर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण-पत्र देने हेतु काजी की अनुज्ञप्ति देते हैं एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित करते हैं। ज्ञात हो कि मौलाना रिजवानउल्लाह कासमी जमीयत उलेमा देवघर के तीन टर्म से अध्यक्ष हैं। साथ ही मदरसा जामिया रियाज़ अल सालेहात के प्रिंसिपल भी हैं।

Oplus_20054048

मौलाना रिजवानउल्लाह कासमी दीनी तालीम के साथ मदरसा बोर्ड से फाजिल और दारुल उलूम देवबंद से फारिग हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाया। इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर देवघर, रांची के उलेमा में खुशी है। मुबारकबाद देने वालो में शहर क़ाज़ी मुफ्ती क़मर आलम कासमी, जमीयत उलेमा के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, मौलाना हसन इमाम, मौलाना असार उद्दीन, हाफिज अजहरुद्दीन, हाफिज अकरम मसूद, मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, मौलाना कुतुबुर्रहमान कासमी, मौलाना खालिद कासमी, मौलाना इदरीस, हाफिज मुजाहिद, हाफिज रहमत, हाफिज आरिफ़, फ़ज़ले अली, पत्रकार आदिल रशीद समेत कई लोगों ने मुबारकबाद पेश की।

Leave a Response