All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड कांग्रेस नेताओं ने वित्त मंत्री को दी बधाई, PESA एक्ट की मंजूरी पर जताया आभार

Share the post

रांची: झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रोशन लाल भाटिया और पूर्व महासचिव श्री शशि भूषण राय ने वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने झारखंड कैबिनेट द्वारा PESA एक्ट को मंजूरी देने के ऐतिहासिक निर्णय पर बधाई दी। साथ ही, झारखंड के विकास और कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक विकास पर चर्चा हुई ।

श्री किशोर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। PESA एक्ट के तहत ग्राम सभाओं को अधिक शक्तियां दी गई हैं, जिससे आदिवासी समुदायों का विकास संभव होगा। इससे ग्राम सभाओं को भूमि अधिग्रहण और वन भूमि से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा,
वही पारंपरिक ग्राम सभाओं को अधिकार भी मिलेगा जैसे खनन अधिकार, भूमि अधिग्रहण और वन भूमि से जुड़े मामलों में ग्राम सभाओं की अहम भूमिका होगी ।

कांग्रेस नेताओं ने जोड़ा की महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में विकास और समाजिक न्याय की नई परिभाषा लिख रही है और जनता के अधिकार के लिए काम कर रही है।

Leave a Response