All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

झारखंड़ आसपा प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने जुगसलाई थाना अध्य्क्ष से की मुलाक़ात

Share the post

आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने जमशेदपुर आगमन पर जुगसलाई के नए थाना अध्य्क्ष बैजनाथ कुमार से मुलाक़ात की और सप्रेम संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर और क्रांतिवीर बिरसा मुंडा की तस्वीर भेंट की।
प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने मुलाकात के दौरान जुगसलाई के कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें नशाखोरी और बढ़ रहे अपराध प्रमुख थे, उन्होंने बताया कि जुगसलाई में बड़ी आबादी में दलित, पिछड़े, महतो, आदिवासी, मुसलमान और सिख रहते हैं और इनके बीच नशा खोरी को आम किया जा रहा है,

इसके लिए वह जुगसलाई के प्रबुद्ध जनों से मिलकर नशाखोरी और अपराध के विरूद्ध अभियान चलाएंगे, उन्होंने कहा कि जुगसलाई थाना अध्य्क्ष इन मुद्दों पर बहुत गंभीर हैं और जुगसलाई वासियों को इनके कुशल नेतृत्व का फायदा मिलेगा।
काशिफ़ रज़ा ने जनता से अपील की है कि वह नशा खोरी और बढ़ रहे अपराध के विरोध में हमारा और थाना अध्यक्ष जी का साथ दें ताकि जुगसलाई को नशा और अपराध मुक्त किया जा सके।

Leave a Response