जश्ने ईद मिलादुन्नबी व लंगर ए गौसुल आज़म का एहतेमाम


रांची। डोरंडा मनीटोला फिरदौस नगर स्थित खानकाह मज़हरिया मुनअमिया मे बुधवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी व लंगर ए गौसुल आज़म का एहतेमाम ज़ेरे सरपरस्ती जेबें सज्जादा खानकाह मज़हरिया मुनअमिया फिरदौस नगर हज़रत अल्लामा व मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी अबुलओलाई के जानिब से किया गया। मौके पर सज्जादा नसी अलहाज सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी ने आका ए दो आलम हुजूर ए पाक सल लल लाहो अलैहे वसल्लम की दुनिया में आमद और उनकी जिंदगी और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बाते कही और ईद मिलादुन्नबी को पूरे जोश और अदब ओ एहतेराम के साथ मानने की बाते कही।

मौके पर उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के दिन फिरदौस नगर स्थित खानकाह में सुबह बाद नमाजे फजर मिलाद शरीफ का भी एहतेमाम किया गया है जिसमें आप सभी लोग शरीक हो। वहीं जानासीन ए खानकाह मौलाना सैयद शाह अबु राफे तिबरानी ने सिजरा ए अहले बैत ए कराम पढ़ा।
उसके बाद कुल शरीफ का एहतेमाम किया गया और सलातो सलाम के बाद लंगर तकसीम किया गया।
मजलिस में शहर के बहुत सारे अफराद शामिल हुए जिसमें सैयद अबु केहाफा हेजाजी, सैयद अबु ज़रा हम्मादी,सैयद आसकालानी, सैयद जैन कादरी, सैयद ज़िदान कादरी, मो कमरुद्दीन, मो शब्बीर, मो गुलज़ार, मो फैजी, मो अदनान, मो सिब्तैन सहित कई अकीदतमंद शामिल हुए।
