All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जामिया शहीद शेख भिखारी, खुदिया मेंताजपोशी और कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

Share the post

नए इस्लामी साल 1447 हिजरी के आगाज के अवसर पर जामिया शहीद शेख भिखारी, खुदिया में
ताजपोशी और कंप्यूटर लैब का उद्घाटन|

अल्हम्दुलिल्लाह, रविवार को नए इस्लामी साल 1447 हिजरी के आगाज के अवसर पर जामिया शहीद शेख भिखारी , रजा नगर, खुदिया, रांची, झारखंड में, मदरसे के प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नए सदर मद्रासिन “हजरत अल्लामा मौलाना जिया-उल-हक अजहरी साहब किबला” की ताजपोशी की गई|

जिसमें हजरत अल्लामा जिया-उल-हक अजहरी साहब किबला को जामिया का सदर मद्रासिन नियुक्त किया गया और संस्था की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षा और प्रशिक्षण, औपचारिक प्रशासन और संस्था के आगे के विकास की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधन समिति ने संस्था को एक कंप्यूटर लैब की सुविधा प्रदान की जिसमें कुछ नए कंप्यूटर की व्यवस्था की गई ताकि दीन और दुनिया की तालीम हासिल की जा सके और बचे हर मोड में आगे बढ़े। इस अवसर पर संस्था के सदस्यगण, जामिया के शिक्षकगण एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे, विशेष रूप से हजरत मौलाना शोएब रजा साहब किबला सहायक नाजिम-ए-आला, हजरत हाफिज वकारी अय्यूब रजा साहब इस जामिया के उप अधीक्षक हजरत मौलाना कलाम साहब किबला मद्रासिन जामिया, हजरत हाफिज वकारी शाहबाज रजा साहब किबला उस्ताद मदरसा विभाग जामिया हाजरा|
इस माहे मुहर्रम के मौके पे अमन और शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करते हुए अल्लामा साहब ने दुआ की और जामिया में १० दिनों का छुट्टी का भी ऐलान किया|

विशेष रूप से जामिया संस्था प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रबिल अहमद का़दरी साहब एवं
इरफान भाई (लालपुर थाना साइबर सेल), हसन भाई एवं जामिया के अन्य सदस्यगण एवं मित्रगण उपस्थित रहे | संस्था कमिटी के सदर ने अन्य मेंबरान इंजीनियर बाबर साहब ,साहिल अली, रमजान कुरैशी, मुहम्मद साजिद अंसारी, इमाम, अशरफ भाई ,दानिश, मुहम्मद मोहसिन,एजाज भोलू,नजर आरशी भाई, टेलर छोटू, इमाम अहमद, फैज,नदीम, प्रिंस यासिर,अरीब, इमरोज़ भाई एवं मैनेजमेंट कमिटी की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं और जो लोग मदरसा के खिदमत करते आए है उनका भी शुक्गुजर है|

मैनेजमेंट कमेटी जामिया शहीद शेख भिखारी।

Leave a Response