All India NewsBlog

जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो रांची में, आई लव मुहम्मद की शान में शांतिपूर्ण मार्च

Share the post

चान्हो, जामिया अरबिया मदी नतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो रांची में, आई लव मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में शांतिपूर्वक ढंग से 3 साल की बच्ची बच्चे से लेकर नौजवान बुजुर्गों में सभी के दिलों से और छात्र-छात्राओं और इलाके के जिम्मेदारों के मौजूदगी में एहतेजाज किया गया एक सुर में कहा गया एक बार नहीं हजार बार बोलेंगे आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, उत्तर प्रदेश के बरेली में,बैनर पर लिखा हुआ था आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को हटवा दिया गया था, बहरहाल आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत करना हम लोगों के इमान में शामिल है, ईमान मुकम्मल करने के लिए उनसे मोहब्बत करना होगा, उत्तर प्रदेश सरकार से हम लोग मांग करते हैं जो 25 लोगों पर FIR हुआ है उसको वापस लिया जाए, जिस चमन में हम लोग रह रहे हैं सबको अपना-अपना अधिकार है सब अपने तरीके से अपने-अपने त्यौहार और अपने से बड़ों का सम्मान करना संविधान में है, मौके हाफिज तजम्मुल हुसैन जुल्फिकार अली, आशिक अंसारी, जमाल अंसारी, सत्तार अंसारी, शकील अख्तर, तस्लीम अंसारी, इदरीश अंसारी, शहाबुद्दीनअंसारी, बशीर आलम इमरोज आलम, मौलाना मोती उल हक, मौलाना फुरकान, हाफिज शमशाद, ताहिर अंसारी, महबूब अंसारी, आदि सैकड़ो के तादाद में लोग मौजूद थे, यह जानकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद जामिया अरबिया मदी नतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो रांची झारखंड के हवाले से

Leave a Response