All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मकतब दीनीयात अल- बकियात-उल-सालेहात में जलसा-ए-दस्तार बंदी व शैक्षिक प्रदर्शन का आयोजन

Share the post

शिक्षा की अहमियत जिंदगी की हर पहलू में जरूरी: मुफ्ती अफ़्फ़ान

रांची: दीन व दुनिया की कामयाबी भलाई के रास्ते पर है। हमें अपने अंदर से बुराई को मिटाना होगा। नफ़रत, जलन, हसद, बदला लेना, किसी को नीचा दिखाना, गाली देना इन सब चीजों से बचना होगा। मोबाइल का गलत इस्तेमाल से हम और हमारे समाज के नौजवान बर्बाद हो रहा है। उक्त बातें नवासे शेखुल इस्लाम हजरत मौलाना मुफ्ती सैयद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी यूपी ने कहीं।

वह शुक्रवार रात मकतब दीनीयात अल- बकियात-उल-सालेहात के द्वारा जलसा-ए-दस्तारबंदी व शैक्षणिक प्रदर्शन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मुफ्ती अफ़्फ़ान ने कहा कि आज हम मोबाइल में 6 घंटे गुजार देते हैं लेकिन छह मिनट हम कुरान नहीं पढ़ते। जरूरत है मकतब को मजबूत करने का। जब बच्चे मकतब में पढ़ेंगे तो कभी दीन से फिरेंगे नहीं। नाजिम मकतब हजरत कारी इरफानुल्लाह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कारी इरफानुल्लाह ने बताया कि हमारे मकतब से छह हुफ्फाज को दस्तारे फजीलत बांधी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कारी मोहम्मद एहसान ने की।

अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज हमारे बच्चे कुरान से दूर होते जा रहें हैं। कारी इरफानुल्लाह को मुबारकबाद कि जिसने अपने मेहनत और लग्न से मकतब को मजबूत किया। मंच संचालन मौलाना मुहम्मद तनवीर जकी पूर्णिया ने किया। सरपरसती मौलाना मुहम्मद जैद ने की! ज्ञात हो कि मकतब में इस वर्ष छह छात्र हाफ़िज़ कुरआन (कुरआन कंठस्थ करने वाले ) हाफ़िज़ बने! जिन्हें (पगड़ी) दस्तार बांधकर और प्रशसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर हजरत मौलाना सफीउल्लाह कासमी, कारी मुहम्मद अंसारुल्लाह कासमी, मुफ्ती मुहम्मद इमरान नदवी, मौलाना हारिस सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज शिक्षा खासकर दीनी शिक्षा बेहद जरूरी है! शिक्षा के बिना इंसानी जीवन का हर पहलू अधूरा है।कारी मुहम्मद इसराइल के तिलावत कुरान ने सभी का मन मोह लिया! कार्यक्रम में शायर इस्लाम कारी मुहम्मद अशफाक बहराईच यूपी ने अपने नात से लोगों को खूब झूमाया।

परिंदे बोल उठे उनका मुकद्दर सबसे आला है, जो रोजे पर है बैठा वो कबूतर सबसे आला है। कार्यक्रम की निगरानी आम जनता हेल्पलाइन व यूथ वेलफेयर सोसायटी व नौजवानाने नाला रोड ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम को सफल बनाने में एजाज गद्दी, हाजी जसीम, हाजी फिरोज जिलानी, शाह उमैर, महताब आलम, शोएब भाई, फरीद खान, हाजी हैदर, व नौशाद आर्यन सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही!

oplus_3145728

Leave a Response