इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रांची: आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में बुधवार की रात इदरीसिया तंजीम स्कूल हिंदपीढ़ी में स्कूली बच्चों व आम लोगों के बीच में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के लोगो ने भाग लिया। प्रथम आने वालो को शाफा, मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हर सवाल के जवाब देने पर ऑन द स्पॉट ही मेडल, पेन, आदि देकर हौसला बढ़ाया गया।
इस क्विज कांप्टीशन का संचालन हाजी फ़िरोज़ जिलानी व इमारत शरिया रांची के उप काज़ी मुफ्ती दाऊद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज़ गद्दी ने की।
अध्यक्ष एजाज गद्दी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है इस तरह क्विज प्रतियोगिता से मुस्लिम समाज के नौजवानों के अंदर इस्लामिक जानकारी पैदा करना। एजाज गद्दी ने कहा कि इस तरह के क्विज प्रतियोगिता से हदीस व कुरान की जानकारी भी बढ़ती है। इस मौके पर हाजी उमर भाई, हाजी जसीम, खालीद उमर, राशिद जमिल, शोडी, मो. इस्लाम, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।