भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान को करारा जवाब: तुषार कांति शीट


रांची। शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व श्री राम कृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और अधिक आक्रामक रूप देते हुए सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया जाना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना प्रमुख द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है। इस गुप्त ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद भी पाकिस्तान यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो उसे बुरे अंजाम भुगतने होंगे।
श्री शीट ने कहा कि
हमें अपनी सेना पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या का भारत का करारा जवाब है। पाकिस्तान द्वारा भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम बिल्कुल सही हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि समझते हुए हम सभी भारतवासियों को एकजुट होकर सेना का मनोबल बढ़ाने और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की आवश्यकता है।








