All India NewsBlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वीर सपूतों का बलिदान अविस्मरणीय : डीके घोष

Share the post

रांची। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को शहर के हिनू स्थित प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।
स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीके घोष ने ध्वजारोहण किया। मौके पर श्री घोष ने अपने संबोधन में कहा कि देश के वीरों ने फिरंगियों को बोरिया-बिस्तर सहित भारत से भगाया था। आजादी की लड़ाई में अमर शहीद वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय, गोपाल कृष्ण गोखले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ.श्री कृष्णा सिंह जैसे वीर बांकुरों का उल्लेखनीय योगदान रहा।


हम इन वीर शहीदों को स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने और देशभक्ति के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लें, यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के सचिव इंद्रजीत चटर्जी, सदस्य व जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट,
केया चंद्रा (डे),
रूमा सेनगुप्ता,
बरनाली रॉय,
श्यामली इंदु
मीता दे,
सोमा गोराई,
मौसमी मैम,
दीपाली प्रधान,
सौरभ कुमार दुबे,
सौरभ कुमार शील,
ममता शर्मा,
रत्ना चौधरी,
आयुषी कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Response