All India NewsBloghealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रांची में स्किन स्पेस सेंटर का उदघाटन, किफायती और आधुनिक मशीनों के साथ सारी सुविधा उपलब्ध: डॉक्टर सना

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

रांची : स्क्रीन स्पेस कॉस्मेटोलॉजिस्ट सेंटर, अनवर आर्केड, प्रथम तल्ला, मेन रोड रांची में विधिवत उद्घाटन हुआ. इस मौके पर स्क्रीन स्पेस की संचालक डॉक्टर सना इरम ने कहा यहां हेयर पीआरपी, फेस पीआरपी, अनचाहे बालों का परमानेंट रिमूवल, हाइड्रा फेशियल, मेडी फेशियल, मोल एंड वर्ट रिमूवल, टैटू को हटाना, स्कैर एंड एसने ट्रीटमेंट किफायती दर पर आधुनिक मशीनों के साथ उपलब्ध है.

आप महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट्स से थक चुके हैं जो आपकी जेब खाली कर देते हैं और आपकी त्वचा निराश कर देते हैं? रांची स्थित स्कीन स्पेस सेंटर में, डॉ सना इरम ने कहा कि उच्च-गुणवत्ता वाली स्किन केयर सभी के लिए सुलभ होंगी। रांची में एक किफायती स्किन केयर क्लिनिक के रूप में प्रसिद्ध, हमारा मिशन अत्याधुनिक,

किफ़ायती उपचार प्रदान करना है जो आपको वह चमकदार और स्वस्थ त्वचा पाने में मदद करेगा. इस मौके पर डॉ सत्येंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर सुदामा प्रसाद, डॉक्टर अभिषेक, डाक्टर नंदनी, डॉक्टर नीलेश, हाजी साहेब अली, डॉक्टर तारिक हुसैन, सादिक खान, मो जकी, सैयद यूसुफ, समाजसेवी तनवीर अहमद, सैफुल हक, गुड्डू भाई समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।

oplus_3145728

Leave a Response