आंदोलन के अंतिम चरण में 13 नवंबर को जंतर मंतर,दिल्ली पर देश भर के केंद्रीय पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन में धरना देंगे
आज दिनांक 7 अक्तूबर को ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय सांसद श्री संजय सेठ से मिलकर 28 सूत्री मांग पत्र जो माननीय प्रधान मंत्री,भारत सरकार एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित किया गया था, समर्पित किया .
केंद्रीय पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर NCCPA ( नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन) के आह्वान पर जुलाई से देश भर में क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है . आंदोलन के चौथे चरण में स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा जाना था. आंदोलन के अंतिम चरण में 13 नवंबर को जंतर मंतर,दिल्ली पर देश भर के केंद्रीय पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन में धरना देंगे. झारखंड के 10 प्रतिनिधि इस धरना में एम जेड ख़ान के नेतृत्व में भाग लेंगे.
आज के प्रतिनिधिमंडल में एम जेड ख़ान के अलावा के डी राय व्यथित,त्रिवेणी ठाकुर, गौतम विश्वास,त्रिलोकी नाथ साहू, देव चरण साहू,रामचंद्र प्रसाद शामिल थे.
मुख्य मांगे
1.पुरानी पेंशन योजना की पुनर्बहाली
- नई पेंशन योजना के पेंशनर्स को ओ पी एस में लाना
- रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को कोरोना काल से पूर्व जो यात्रा सुविधा मिल रही थी,उसे पुनः बहाल करना
- आठवें वेतन आयोग का गठन करना
- 18 महीने का रुका हुआ मंहगाई भत्ता/ राहत को अविलंब जारी करना
- सीजी एच एस के empanelled हॉस्पिटल में कैशलैस उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करना
7.बैंक/बी एस एन एल के पेंशनर्स का अपडेशन करना - पेंशन के कम्युटेशन की अवधि को 15 साल से 12 साल करना
- 30 जून एवं 31 दिसंबर के रिटायरिज को वेतन वृद्धि की मंजूरी देना
- 65 साल की उम्र से 5% की दर से अतिरिक्त पेंशन की मंजूरी देना
- राष्ट्रीय लेटीगेशन पॉलिसी बनाना
12.प्रत्येक राज्य एवं रिवेन्यू जिला में सीजी एच एस वेलनेस सेंटर की स्थापना करना - चिकित्सा भत्ता की राशि ₹1000 से ₹3000 करना
- मेडिकल इंश्योरेंस की व्यवस्था लागू करना
- वेलनेस सेंटर में प्रस्तावित पीपीपी की योजना को निरस्त करना आदि
इन मांगों के समर्थन में 5 सितम्बर को ईमेल के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री सहित अन्य को ज्ञापन भेजा गया था . 13 सितम्बर को झारखंड के जिलों में इन मांगों के समर्थन में धरना दिया गया और मांग पत्र प्रेषित किया गया. 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया गया था.
दिल्ली धरना में झारखंड से एम जेड ख़ान,रामचंद्र प्रसाद, जे पी झा,रामनरेश प्रसाद, जय नारायण प्रसाद,रामनरेश पाण्डेय, वैद्य प्रसाद,सत्येंद्र कुमार,लालदेव सिंह ,रामचंद्र प्रसाद
एम जेड ख़ान
स्टेट सचिव
ऑल इंडिया पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड
रांची
मोबाइल नम्बर 6201143329