Ranchi News

केरत व नातिया मुकाबले में मदरसा बाबा दुखन शाह पहला व द्वितीय, हिरही को मिला तीसरा स्थान

Share the post

खुद तो बेहतर से बेहतर इल्म हासिल कीजिए, कौम और मासरे को हमेशा इल्म से जोड़े रखें: हाजी मो. अफसर कुरैशी

लोहरदगा: हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) के 99वीं सालाना उर्स के मौके पर रविवार को जामा मस्जिद में नातिया व केरत का इनामी मुकाबला आयोजित हुआ। इस इनामी मुकाबला कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मोहम्मद अफसर कुरैशी व संचालन मौलवी अबुल कलाम तैगी ने की। आयोजित नातिया व केरत का इनामी मुकाबले में विभिन्न मदरसों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। केरत व नातिया मुकाबले में मदरसा बाबा दुखन शाह को पहला व द्वितीय और हिरही को तीसरा स्थान मिला। केरत व नातिया मुकाबले में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी और नाजिम हाफिज शफिकुर्रहमन, हाफिज व कारी मो. रेहान रजा अशरफी, हाफिज शाहिद फिदाई और ज्वाइंट सेक्रेटरी हसनैन अली के जरिए इनाम और सौगात दिए गए। इस अवसर पर सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी ने सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि खुद तो बेहतर से बेहतर इल्म हासिल कीजिए ही, अपने कौम और मासरे को हमेशा इल्म से जोड़े रखें। यही वक्त की मांग है। मौके पर मो. हस्सल रजा, मो. तालीम रजा, मो. तनवीर आलम, मो. हसन रजा अशरफी, मो. मोइनुद्दीन, मदरसा के नाजिम हाफिज शफिकुर्रहमन, हाफिज व कारी मो. रेहान रजा अशरफी, हाफिज शाहिद फिदाई, आदि मौजूद थे।

Leave a Response