All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांग्रेस कांके प्रखंड के प्रेसिडेंट बने इमरान अंसारी

Share the post

रांची: (आदिल रशीद) रांची यूथ कांग्रेस का ऑर्गेनाइजेशनल चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। इस चुनाव में कुमार राजा जिला प्रेसिडेंट की टीम ने शानदार और अहम जीत दर्ज की। चुनाव के नतीजे आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवा साथियों में जोश देखा गया। इस चुनाव में इमरान अंसारी कांके ब्लॉक प्रेसिडेंट चुने गए। इमरान अंसारी ने चार अन्य को हराकर प्रेसिडेंट पद जीता। जीत पर इमरान अंसारी ने कहा कि यह जीत कांग्रेस की मजबूती, युवाओं के भरोसे और कांग्रेस की आइडियोलॉजी की जीत है। इमरान अंसारी ने कहा कि नई टीम पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी। चुनाव के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

Leave a Response